गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंचा यूपी का युवक, कृपाण उठाई; बेअदबी की कोशिश करने वाले को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

By: Pinki Sat, 18 Dec 2021 9:54:23

गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंचा यूपी का युवक, कृपाण उठाई; बेअदबी की कोशिश करने वाले को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

सिखों के सबसे बड़े धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर में शनिवार को उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस युवक ने स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की और वहां रखी श्रीसाहिब (कृपाण) उठा ली थी। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। गोल्डन टेंपल पहुंचे अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि मारे गए युवक की उम्र 24-25 साल के आसपास है और गोल्डन टेंपल में प्रवेश करते समय उसने सिर पर पीला पटका बांध रखा था। सरोवर के अंदर बने सचखंड साहिब तक पहुंचने के लिए लगी लाइन में युवक का व्यवहार सामान्य लग रहा था।

इस घटना के बाद स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमा गया है। उग्र भीड़ ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि युवक की बॉडी दिखाई जाए और शव पुलिस को न सौंपा जाए। अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि युवक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

स्वर्ण मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर शनिवार शाम करीब 6 बजे रहरास (शाम को किया जाने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) चल रहा था। यहां सुरक्षा के लिए एक जंगला बना हुआ है। जंगले के अंदर सिर्फ पाठ करने वाले रहते हैं। संगत की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा और अचानक जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ने लगा। सेवादारों ने तुरंत ही युवक को पकड़ लिया।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी कृपाण उठाने का प्रयास भी किया था। कुछ लोगों का कहना था कि युवक गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखे फूल उठाने की कोशिश कर रहा था। सचखंड में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर गोल्डन टेंपल में तैनात SGPC की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया। SGPC के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में मौजूद लोगों ने ही पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी।

DCP ने बताया कि गोल्डन टेंपल परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक कई CCTV कैमरे लगे हैं। पुलिस एक-एक कैमरे की फुटेज चेक कर रही है ताकि पता चल सके कि युवक अकेला था या उसके साथ कोई और भी था। अगर फुटेज में इसके साथ कोई और शख्स नजर आया तो उसे भी ढूंढा जाएगा।

DCP के अनुसार, पुलिस रविवार को युवक का पोस्टमार्टम करवाएगी। उसके बाद आगे जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।

युवक की बॉडी दिखाने और उसका शव पुलिस को न सौंपे जाने की मांग को लेकर उग्र भीड़ SGPC के दफ्तर पहुंची। यहां के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि गुस्साई भीड़ SGPC दफ्तर का गेट तोड़ने की कोशिश कर रही है और नारे लगा रही है। भीड़ में हथियार भी नजर आ रहे हैं। DCP भंडाल ने माना कि इस घटना से संगत और निहंग जत्थेबंदरियों में काफी रोष है। हालांकि उन्होंने सभी को समझाया है और अब निहंग जत्थेबंदियां थोड़ी शांत हुई हैं।

SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत हुई है। इसका मकसद सिखों की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करना है। CCTV फुटेज से पता चला कि बेअदबी का आरोपी अकेला था। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुबह तक ही सारी जानकारी दी जा सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com